ऑक्टोपस एक बेहद ही विचित्र समुद्री प्राणी है, जिसे ‘डेविलफिश’ भी कहते हैं। वैसे तो इंसानों के पास सिर्फ एक ही दिल और एक ही दिमाग होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑक्टोपस के तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं। यही नहीं, उनके आठ पैर भी होते हैं, जिसके कारण उन्हें ‘अष्टबाहु’ भी कहा जाता है
